अमर शहीदों पर आधारित ‘‘प्रणाम काकोरी’’ नाटक का मंचन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
शाहजहाँपुर : आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में काकोरी बलिदान दिवस के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा अमर शहीद पं0 रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक उल्ला खाँ एवं ठाकुर रोशन सिंह को याद कर उन्हे श्रद्धांजलि दी जा रही है, इसी क्रम में शुक्रवार को पुवायाँ तहसील में मंथन आर्ट्स सोसायटी, शाहजहाँपुर के कलाकारों द्वारा अमर शहीदों पर आधारित ‘‘प्रणाम काकोरी’’ नाटक का मंचन किया गया,मंचन में तीनों बलिदानियों की गाथा को दिखाया गया जिसे देख वहाँ मौजूद तमाम लोगों ने प्रस्तुति को खूब सराहा तथा कलाकारों को आशीर्वचन दिया, नाटक में अनमोल सिंह, मोहित कनौजिया, सुमित सक्सेना, शंकर लाल, सोनू सक्सेना, ऐश्वर्य कृष्ण मिश्र, यश देव शर्मा इत्यादि कलाकारों ने अभिनय किया। नाटक का निर्देशन शिवा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर उप-जिलाधिकारी एवं बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।