मिलन-मिलन कार्यक्रम की शुरुआत, छत्तीसगढ़ महतारी के सामने दीप जलाकर, सुंदर कविता का पाठ, धार ले कुदारी, नगर फांद ले, करम के रास्ता ला जान ले
मुख्यमंत्री का आगमन 6 जिलों कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर के युवाओं के बीच।

अंबिकापुर: मुख्यमंत्री अंबिकापुर पहुंचे और हॉकी स्टेडियम पी.जी. से मुलाकात की। अम्बिकापुर के कॉलेज ग्राउंड में मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री बघेल ‘गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’ विषय पर युवाओं से चर्चा करेंगे. युवाओं का एक समूह अपने मुख्यमंत्री से मिलने को बेताब है |
मनुजगंज और जशपुर के युवाओं के बीच मुख्यमंत्री का आगमन
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ महतारी की तस्वीर के सामने दीप जलाकर, माल्यापर्ण कर और राजगीत गाकर मिलन-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के मुख्य मंच पर उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव, मंत्री श्री अमरजीत भगत, सांसद श्री दीपक बैज, राज्य योजना आयोग के अध्यक्ष श्री प्रेम साय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज, सलाहकार श्री राजेश तिवारी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित हैं।
मुख्यमंत्री श्री के स्वागत में केआर कॉलेज, सरगुजा के छात्र अंकित गुप्ता, वैशाली, आईएनआरसी कॉलेज की छात्रा अनु विश्वकर्मा, पीजी कॉलेज की छात्रा अनु विश्वकर्मा, होली क्रॉस कॉलेज की छात्रा मानसी चौरसिया ने मुख्यमंत्री को स्केच भेंट किया। .भूपेश बघेल.पीजी कॉलेज कोरिया के छात्र कृष्णा राजवाड़े और एनईएस कॉलेज जशपुर के छात्र हेमराज राम ने पेंटिंग प्रस्तुत की |
सुंदर कविता पाठ
कुदारी पकड़ो, शहर पकड़ो, जीवन को कर्म पथ पर ले चलो, छत्तीसगढ़ी भाखा में जलोधर ग्वाल ने अपनी सुंदर कविता के माध्यम से किसानों को निरंतर मेहनत/मेहनत करने, अनाज त्यागने, नशा छोड़ने का मार्मिक संदेश दिया |
यहां हरियाली को बचाते हुए
शासकीय ठाकुर शोभा सिंह महाविद्यालय के पत्थलगांव जिला जशपुर के छात्र विद्यानंद यादव ने छत्तीसगढ़ी गीत की शानदार एवं मनमोहक प्रस्तुति दी।गरीब किसान के मितवा का नाम होगा मोर काका |
LIVE: “भेंट-मुलाकात – युवाओं के साथ” कार्यक्रम (हॉकी स्टेडियम, अंबिकापुर)#BhetMulakatWithYouth https://t.co/aD9k6CPbZx
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 22, 2023
मुझसे पहले बछरू पहुंच चुके हैं.#BhetMulakatWithYouth सरगुजा संभाग | अंबिकापुर pic.twitter.com/Wb2XUW9wk8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 22, 2023