Trending
कट्टर जोगी समर्थक योगेश तिवारी आज भाजपा में होगे शामिल
बेमेतरा विधानसभा सीट से है योगेश तिवारी की दावेदारी

रायपुर : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की मौजूदगी में थामेंगे भाजपा का दामन हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में होंगे शामिल। बेमेतरा विधानसभा सीट से है योगेश तिवारी की दावेदारी । रायपुर के रावण भाटा मैदान में आयोजित होगा समरोह । कांकेर जिला ब्राम्हण समाज के जिला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के भी हैं खास ।