सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में तेजी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी जारी रही और दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500 अंक की तेजी लेते हुए 56,318 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 144 अंक उछलकर 16,772 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। सेंसेक्स में विप्रो, इंफोसिस, HCL टेक, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक में सबसे ज्यादा बढ़त रही।
आज सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। सबसे ज्यादा तेजी IT में 2.18% की है। वहीं मीडिया, मेटल, PSU बैंक, FMCG, फार्मा, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, बैंक, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस में मामूली बढ़त है। इससे पहले बीते कारोबारी सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 437 अंक या 0.79 फीसदी उछलकर 55,818 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं एनएसई का निफ्टी 105 अंक या 0.64 फीसदी चढ़कर 16,628 के स्तर पर बंद हुआ था।
(जी.एन.एस)