दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके, लोगों में दहशत
मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. अचानक धरती हिलने से लोग डर गए
दिल्ली: मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई. अचानक धरती हिलने से लोग डर गए. भूकंप आने का समय दोपहर 2:53 बजे था. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल में था. इसकी गहराई पृथ्वी की सतह से 5 किलोमीटर थी।
कितनी देर तक महसूस किए गए भूकंप के झटके?
फील्ड में रिपोर्टिंग कर रहे एबीपी न्यूज के पत्रकारों को भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, वहीं दफ्तरों में पंखे और लाइट जैसी चीजें हिलती नजर आईं। नोएडा में लगातार 10 से 15 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और बरेली में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये |
#WATCH | Earthquake tremors felt in Khatima, Uttarakhand. pic.twitter.com/vzUterBau7
— ANI (@ANI) October 3, 2023
नीदरलैंड के वैज्ञानिक ने भारत के पड़ोसी देश में भूकंप की भविष्यवाणी की थी
गौरतलब है कि नीदरलैंड के वैज्ञानिक फ्रैंक हूगरबीट्स ने सोमवार (2 अक्टूबर) को भविष्यवाणी की थी कि पाकिस्तान में भूकंप आ सकता है, लेकिन भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जो हैरान करने वाला है। लोग। फ्रैंक हूगरबीट्स ने ही इस साल की शुरुआत में तुर्की और सीरिया में विनाशकारी भूकंप की भविष्यवाणी की थी। आपको बता दें कि दिल्ली को जोन-5 में माना जाता है जो भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है |
भूकंप के बाद अपने घरों से बाहर निकले लोगों ने कहा कि वे डर के कारण बाहर आये हैं
दक्षिणी दिल्ली के एक कॉलेज के छात्र ने बताया कि क्लास का ब्लैक बोर्ड टूट गया है. मैं अपने दोस्तों के साथ भाग गया. एक अन्य छात्र ने बताया कि उसे जोरदार झटका लगा. मुझे पांच से छह सेकेंड तक महसूस हुआ. सारी भीड़ बाहर आ गई |
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं
भूकंप के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी निर्माण भवन स्थित अपने कार्यालय से बाहर आ गए। इस दौरान वह अधिकारियों से बातचीत करते दिखे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. मुझे आशा है कि आप सभी सुरक्षित हैं।
नेपाल में अलग-अलग समय पर तीन बार महसूस किए गए
झटके भूकंप का केंद्र नेपाल में होने के कारण वहां अलग-अलग समय पर तीन बार तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में दोपहर 2:25 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप का पहला झटका महसूस किया गया. दूसरा झटका 6.2 तीव्रता का था जो दोपहर 2:51 बजे महसूस किया गया. वहीं तीसरा झटका 3.6 तीव्रता का था जो दोपहर 3:06 बजे महसूस किया गया.