ग्रामीणों से अभद्रता करने वाले ठेकेदार को कड़ी फटकार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी । घटिया सड़क निर्माण की शिकायत ग्रामीणों ने जब जई से की तो नशे में धुत ठेकेदार ग्रामीणों से ही भिड़ गया।मौके पहुँचे जेई ने ग्रामीणों से अभद्रता करने वाले ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए काम रोकवा दिया। और सख्त निर्देश दिए गुणवत्ता से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा।अगर घटिया सड़क का निर्माण हुआ तो भुगतान पर रोक लगा दी जाएगी।बिंदौरा से सहादतगंज के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क बन रही है।जिसे गोंडा के ठेकेदार शिव शरण सिंह बनवा रहे हैं। गांव के पास सड़क के बगल तालाब है।सड़क सही से बने इसके लिए तालाब में दीवार बनवाई जा रही थी। ग्रामीणों द्वारा जब देखा गया उक्त ठेकेदार द्वारा पुराना ईटा लगा घटिया मसाले से कार्य किया जा रहा है।तो ग्रामीण भड़क गए और ठेकेदार से सही कार्य करने को कहने लगे।ना मानने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत विभागीय जेई से कर दी। शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंची जेई ने मानक विहीन कार्य देखकर कार्य को रुकवा दिया। उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर ग्रामीणों के बीच कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि साइड पर जितना भी पुराना ईटा है उसे हटाकर नया ईटा उपयोग किया जाए और बराबर पानी डाला जाए तथा मोटी बालू और मौरंग का उपयोग करें।एक व्यक्ति को दिन भर तरी देने के लिए रख ले।यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम योजना की है इसकी समय-समय पर जांच होगी गुणवत्ता विहीन पाए जाने पर भुगतान भी नहीं होगा और फर्म भी ब्लैक लिस्टेड होगी।जेई ने ठेकेदार को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि फिर आएंगे अगर कहीं भी घटिया निर्माण मिला तो कार्रवाई तय है। ग्रामीणों को दी उन्होंने कहा कि अगर आपको बड़ौदा बैंक आर्य मिले तो आप सब हमें फोन पर इसकी जानकारी दे सकते हैं मैं तत्काल आकर कार्रवाई करूंगा।