6 बाइक जब्त, पुलिस ने राइडर्स को किया गिरफ्तार, दी ये चेतावनी
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 6 बाइक राइडर्स को स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। राइडर्स इकठ्ठे होकर सड़क के बीचों-बीच स्टंट कर रहे थे। इसकी सूचना मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस को मिली।
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में 6 बाइक राइडर्स को स्टंटबाजी करना महंगा पड़ गया। राइडर्स इकठ्ठे होकर सड़क के बीचों-बीच स्टंट कर रहे थे। इसकी सूचना मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और उनके खिलाफ कार्रवाई की है। इस संबंध में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 6 नग बाइक जब्त किया गया है। इसके साथ ही मंदिर हसौद और राखी थाना में धारा 279 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है।
मंदिर हसौद और राखी थाना क्षेत्रांतर्गत अटल नगर नवा रायपुर में कुछ लोग रोड में बाइक से स्टंट कर रहे थे। इससे खुद के और दूसरों के साथ दुर्घटना होने और मानव जीवन को संकट में डाले जाने की संभावना है। इससे देखते हुए मंदिर हसौद और राखी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टंट कर रहे जगह पर जाकर राइडर्स की पतासाजी किए। इस दौरान लोगों की पहचान योगेन्द्र मधुकर, सुजल सिंग, रोशन दत्ता, कृष्णा साहू, अख्तर अली और दीपक कुमार गोटे को गिरफ्तार किया गया।
थाना मंदिर हसौद में गिरफ्तार आरोपी :
- योगेन्द्र मधुकर 19 साल, निवासी संतोषी नगर, थाना टिकरापारा, रायपुर।
- सुजल सिंग 19 साल, निवासी चारगोल, थाना माना कैंप, रायपुर।
- रोशन दत्ता 22 साल, निवासी माना कैंप थाना, रायपुर।
थाना राखी में गिरफ्तार आरोपी :
- कृष्णा साहू 21 साल, निवासी कुशालपुर, थाना पुरानीबस्ती रायपुर।
- अख्तर अली 22 साल, निवासी मोतीनगर, थाना टिकरापारा रायपुर।
- दीपक कुमार गोटे 20 साल, निवासी नया रायपुर, थाना राखी, रायपुर।
पहले भी इस तरह की हरकत :
नवा रायपुर में शाम होते ही बाइक राइडर्स इकठ्ठे होकर स्टंटबाजी करते रहते हैं। आबादी कम होने से यहां की सड़कें सुनसान रहती हैं। इस वजह से लोग महंगे बाइक लेकर स्टंट करते हुए नजर आते रहते हैं। स्टंटबाज स्टंट करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। इससे पहले भी इस तरह के स्टंट करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।