शाहरुख खान के लिए मुसीबत बनी 'जवान' की सफलता, मिली Y सुरक्षा, हथियारों से लैस होंगे सुरक्षा में तैनात कमांडो
शाहरुख खान ने इस साल 2 बड़ी हिट फिल्में दी हैं- 'जवां' और 'पठान'। दोनों फिल्मों की सफलता के बाद उन पर खतरा मंडराने लगा। इसके बाद उन्हें वाई प्लस सुरक्षा दी गई है
मुंबई: शाहरुख खान की ‘जवान’अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है। एक महीने पहले रिलीज हुई ‘जवान’ने बाद में रिलीज हुई फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बुरा असर डाला है. यह शाहरुख की इस साल की दूसरी फिल्म है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। इसी साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म ‘पठान’ (शाहरुख खान पठान) ने भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। दावा किया जा रहा है कि‘जवान’और ‘पठान’ की सफलता के बाद शाहरुख पर खतरे की आशंका बढ़ गई है। इस धमकी को देखते हुए उन्हें Y सुरक्षा दी गई है |
वाई प्लस सुरक्षा के बाद शाहरुख खान की सुरक्षा और भी कड़ी हो गई है
अब उनके साथ 6 पुलिस कमांडो रहेंगे. सशस्त्र अंगरक्षक महाराष्ट्र पुलिस की विशेष सुरक्षा इकाई से होंगे। शाहरुख को पूरे भारत में हाई सिक्योरिटी मिलेगी. उनकी सुरक्षा में तैनात कमांडो एमपी-5 मशीन गन, एके-47 असॉल्ट राइफल और ग्लॉक पिस्टल से लैस होंगे।
इसके अलावा शाहरुख खान के घर पर हर वक्त 4 हथियारबंद पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे
हालांकि, शाहरुख अपनी निजी सुरक्षा का खर्च उठाएंगे। आपको बता दें, भारत में निजी सुरक्षाकर्मियों को आधुनिक हथियारों से लैस नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई है।
इसके अलावा शाहरुख खान के घर पर हर वक्त 4 हथियारबंद पुलिसकर्मी भी तैनात रहेंगे. हालांकि, शाहरुख अपनी निजी सुरक्षा का खर्च उठाएंगे। आपको बता दें, भारत में निजी सुरक्षाकर्मी आधुनिक हथियारों से लैस नहीं हो सकते, इसलिए उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाती है।
शाहरुख खान को ज्यादा ट्रैवल न करने की नसीहत
नोटिस में लिखा है, “फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को हाल ही में संभावित खतरों के मद्देनजर, सभी यूनिट कमांडरों से अनुरोध है कि उन्हें एस्कॉर्ट स्केल के साथ वाई सुरक्षा दी जाए। शाहरुख को अपनी यात्रा या प्रतिबद्धताओं के दौरान अपने अधिकार क्षेत्र में ही रहना चाहिए और किसी भी अप्रिय घटना से बचना चाहिए।’
‘जवान’का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता दें,
‘‘जवान’ ने भारत में 618.83 करोड़ रुपये और दुनिया भर में 1,103 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं, ‘पठान’ ने भारत में 543.05 करोड़ रुपये और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1,050.3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।