Sudhir Sharma: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर गिरी गाज
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर आरोप लगा है। कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से हटा दिया है.

शिमला,Sudhir Sharma: हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक सुधीर शर्मा पर आरोप लगा है। कांग्रेस आलाकमान ने उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव पद से हटा दिया है |
मिली जानकारी के मुताबिक
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुधीर शर्मा को एआईसीसी सचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. यह जानकारी कांग्रेस ने साझा की है.इस संबंध में पार्टी की ओर से एक आधिकारिक पत्र भी जारी किया गया, जिस पर सुधीर शर्मा ने व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया. उन्होंने लिखा, ”मैंने तुम्हें इस बोझ से मुक्त कर दिया है जैसे कि सारा बोझ मेरे कंधों पर था. चिन्ताएँ मिट गईं, इच्छाएँ मिट गईं, मनवा लापरवाह है, जिसे कुछ नहीं चाहिए वही सम्राट है।”
भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था।
चिंता मिटी, चाहत गई, मनवा बेपरवाह, जिसको कछु नहीं चाहिए, वो ही शहंशाह। 🙏🏼 pic.twitter.com/TeNQEc3Xi1
— sudhir sharma (@sudhirhp) March 6, 2024