एमजीएम इंटर कॉलेज में किया गया समर कैंप का आयोजन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
महराजगंज | सदर तहसील के गंगराई में स्थित एमजीएम इंटर कॉलेज में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सर्वप्रथम समर कैंप का शुभारंभ प्रबंधक मोहम्मद अफसर अली व कविता गौड़ के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया l समर कैम्प में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण, स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, कंप्युटर सहित आदि विषयो पर जानकारी दी गई तो वही कैम्प में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसको लेकर छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित दिखे l इस दौरान कविता गौड़ के द्वारा कैंपस में छात्र-छात्राओं को कई मनोरंजक कहानियों को सुनाया गया इस अवसर पर प्रबंधक मोहम्मद अफसर अली ने कहा कि इस कैंप के आयोजन से छात्र छात्राओं का ग्रीष्मकालीन अवकाश मे भी लर्निंग स्तर बरकरार रहता है साथ ही साथ छात्र छात्राएं कुछ नया भी सीखते हैं l इस दौरान उप प्रबन्धक अल्ताफ हुसैन सहित इंजीनियर पूजा चौधरी , संतोष कुमार रियाज संतोष कुमार गौतम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे|