सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 आज

चेन्नई
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2024 का क्वालीफायर-2 कल यानी शुक्रवार 24 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। एसआरएच वर्सेस आरआर मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -पैट कमिंस और संजू सैमसन- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। इस मुकाबले से पहले क्रिकेट पंडितों द्वारा भविष्यवाणी करने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन प्लेयर अंबाति रायुडू ने उस टीम का नाम बताया जो क्वालीफायर-2 में फेवरेट है। रायुडू ने यहां और किसी का नहीं बल्कि एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मात देने वाली राजस्थान रॉयल्स को फेवरेट बताया है।

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रायुडू ने कहा, "मुझे लगता है कि आरआर उस मैच में फेवरेट है क्योंकि उस मैच में मोमेंटम के साथ उतरेंगे। परिस्थितियां आरआर स्पिनरों के अनुकूल होंगी और एसआरएच को बल्लेबाजी करते समय अपने दिमाग का थोड़ा उपयोग करना होगा।" उन्होंने आगे कहा, "ये हैदराबाद का विकेट नहीं है…वे उस विकेट को चेन्नई नहीं ले जा सकते। चूंकि आपको चेन्नई के विकेट पर बल्लेबाजी करनी है तो थोड़ा समय लीजिए, थोड़ा दिमाग से बल्लेबाजी कीजिए और अपनी बल्लेबाजी दिखाइए।"

बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलने के बाद यहां पहुंची है। आरआर के खिलाफ उनका यह मैच काफी अहम होने वाला है। एसआरएच वर्सेस आरआर क्वालीफायर-2 में जीत दर्ज करने वाली टीम का सामना फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। केकेआर ने एसआरएच को क्वालीफायर-1 में धूल चटाकर खिताबी मुकाबले में सबसे पहले अपनी जगह बनाई थी।

अगर आरआर क्वालीफायर-2 में एसआरएच को मात देकर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहती है तो उनके पास एक शानदार लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने का शानदार मौका होगा। आईपीएल के इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद एकमात्र ऐसी टीम रही है जिसने प्लेऑफ के तीनों मुकाबले खेलकर खिताब जीता है। टीम ने यह कारनामा 2016 में किया था। अगर आरआर फाइनल में पहुंचकर केकेआर को हरा देती है तो वह इस लिस्ट में शामिल होने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

सनराइजर्स की समस्या टीम में दो अच्छे स्पिनरों का नहीं होना भी है। मयंक मार्कंडेय बहुत अधिक प्रभावी नहीं हैं जबकि शाहबाज अहमद का मुख्य कौशल तेज बल्लेबाजी करना है, ना कि बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी।

रॉयल्स की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू खिलाफ अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत टीम ने आखिरकार पांच मैचों से जीत के इंतजार को खत्म कर दिया। बल्लेबाजी में शीर्ष क्रम ने कुछ सकारात्मक संकेत दिखाए, खासकर यशस्वी जायसवाल ने और वह अगले महीने अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले इस फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे।

हालांकि कप्तान संजू सैमसन को बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि उन्होंने पिछले तीन मुकाबलों में 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छुआ है।

मध्य क्रम में ध्रुव जुरेल दबाव में होंगे जो अपने पिछले दो मैचों में दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच पाए। टीम वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों शिमरोन हेटमायर और रोवमैन पॉवेल पर भी निर्भर करेगी जिन्होंने बेंगलुरू के खिलाफ पावर हिटिंग का नजारा पेश किया।

मौजूदा सत्र में शानदार फॉर्म में चल रहे रियान पराग रॉयल्स के भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद:

अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, जे सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को येनसन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल।

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, आवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौर, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पॉवेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।

समय: मैच शाम 7.30 बजे से होगा।

 

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button