शीतकालीन सत्र में पेश होगा अनुपूरक बजट, किसानों के लिए विष्णु सरकार ले सकती है बड़े फैसले
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार सदन में अनुपूरक बजट पेश करते समय किसानों और प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को भी ध्यान में रखने जा रही है
रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहला विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. आज शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. राज्यपाल बिस्वा भूषण हरिचंदन का अभिभाषण हो रहा है. इसमें सरकार के कामों दिशा को बताया जा रहा है. लेकिन आज सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आपने कार्यकाल का पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत पेश करेंगे. इसमें किसानों और महिलाओं को लेकर बड़े प्रावधान हो सकते हैं।
शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यपाल का अभिभाषण
दरअसल बुधवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे की कार्यवाही शुरू हो गई है. राज्यपाल के अभिभाषण के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देवसाय सदन में अनुपूरक बजट रखेंगे.इसमें मोदी गारंटी को पूरा करने का प्रावधान हो सकता है. मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को किसानों को 2 साल बकाया बोनस मिलना है. इसके लिए बजट में प्रावधान होगा।
इसका 15 लाख के आस पास किसानों को फायदा हो सकता है. इसके बाद दूसरा बड़ा प्रावधान पीएम आवास योजना को लेकर हो सकता है.18 लाख लोगों को पीएम आवास का पैसा कैसे मिलेगा और कितना मिलेगा? इसकी घोषणा विष्णु देव साय सदन से कर सकते है. वहीं बीजेपी की महतारी वंदन योजना को लेकर भी प्रावधान होने की संभावना है. इस योजना के तहत हर विवाहित महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देने की योजना है।
विपक्ष किसान आत्महत्या में सरकार को घेरने में जुटी
दूसरी तरफ विपक्ष किसानों के मामले में बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश में है. मंगलवार रात को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों को अलग अलग मुद्दे उठाने के लिए निर्देश दिए है. वहीं नारायणपुर में एक किसान को आत्महत्या के मामले में दम- खम के साथ सरकार घेरने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं समझता हू जिस प्रकार से नारायणपुर में किसान की जो आत्महत्या है. उस मामले को लेकर शुरुआत होगी. राज्यपाल के अभिभाषण हो चाहे अनुपूरक बजट हो इसमें हम इस विषय को चर्चा में लाएंगे. बड़े आक्रामक ढंग से रणनीति बनी है. शुरू से ही विधानसभा में किसानों को मुद्दे को लेकर दम खम के साथ आएंगे।