30 सितंबर को रायपुर में निकलेगी झांकी, ड्रोन से निगरानी करेगी पुलिस, जानें ताजा अपडेट
गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी पुलिस स्टेशनों के साथ-साथ पुलिस लाइन से भी सात सौ से अधिक पुलिस बल तैनात किए जाएंगे।
रायपुर: राजधानी पुलिस ने गणेश विसर्जन और झांकियों को लेकर गाइडलाइन तैयार की है. हर हाल में बड़ी गणेशोत्सव समितियों को 1 अक्टूबर तक मूर्ति विसर्जन करने को कहा गया है. ऐसे में 30 सितंबर को राजधानी में गणेश झांकी निकाले जाने की चर्चा जोरों पर है.
आने वाले महीने में विधानसभा चुनाव हैं
ऐसे में मूर्ति विसर्जन के लिए निकलने वाली झांकियों में राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों की भागीदारी दिखेगी. झांकी और मूर्ति विसर्जन के दौरान शरारती तत्वों द्वारा आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जाता है. इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस झांकी निकलने से तीन-चार दिन पहले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी थानों में शाम को अपराधियों की हाजिरी लगाई जा रही है |
गौरतलब है कि पिछले तीन साल से अपराध में शामिल गुंडे-बदमाशों की सूची तैयार की गई है. इसमें चाकूबाजी से लेकर मारपीट की घटनाओं में शामिल बदमाशों के साथ-साथ अवैध नशीली दवाओं के कारोबार में शामिल लोगों के नाम भी शामिल हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, गणेश विसर्जन से पहले ही पुलिस की गुंडा लिस्ट में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई थी. साथ ही टप्पेबाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है |
सात सौ पुलिस बल की तैनाती
गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सभी थाने के साथ-साथ पुलिस लाइन से भी सात सौ से अधिक पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. साथ ही झांकियों में अलग से पुलिस बल तैनात करने की व्यवस्था की जाएगी. झांकी में एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की टीम भी सादी वर्दी में तैनात रहेगी |
भीड़ पर ड्रोन से करेंगे नजर
पुलिस अधिकारी के मुताबिक जयस्तंभ चौक, शारदा चौक, कोतवाली चौक, लाखेनगर चौक पर भीड़ का दबाव ज्यादा रहता है, जहां बड़ी संख्या में झांकियां पहुंचती हैं. ऐसे में बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम देने को आतुर रहते हैं. उन स्थानों पर ड्रोन से निगरानी के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर भी उपद्रवियों पर ड्रोन से नजर रखने की व्यवस्था करने की बात एएसपी सिटी ने कही है |
सिविल में तैनात रहेंगे जवान
एंटी क्राइम व साइबर यूनिट की विशेष टीम निगरानी करेगी. सभी की पोस्टिंग सिविल में होगी. संदिग्धों को तुरंत पकड़कर कार्रवाई की जाएगी। झांकी के साथ चलेंगे |
हुड़दंगियों पर होगी सख्त कार्रवाई
गणेश विसर्जन में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए उपद्रवियों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। पुलिस की प्राथमिकता उन लोगों को गिरफ्तार करना है जो पिछले तीन साल से लगातार अपराध में सक्रिय हैं. इसके साथ ही गणेश विसर्जन के दौरान हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी |