पुलिस अधीक्षक ने जब बच्चा सौंपा तो खुशी से गदगद दम्पति ने कहा शुक्रिया एसपी साहब

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
एडाप्शन रेगुलेशन एक्ट के तहत पुलिस कार्यालय में सौंपा बच्चा
गोंडा। बुधवार को दिल्ली निवासी एक दम्पति को एडाप्शन रेगुलेशन एक्ट के तहत अपने कार्यालय में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जब बच्चा सौंपा तो खुशी से गदगद दम्पति ने उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुये उन्हें धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने बच्चे को गोद में लेकर उसे दुलराया भी।
बताते चलें कि,पुलिस अधीक्षक ने बाल संरक्षित गृह में संवासित एक बच्चे को भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन एगुलेशन एक्ट के तहत दिल्ली निवासी के एक दम्पति को बाल संरक्षण इकाई के अध्यक्ष व डीएम के आदेश के क्रम में उनकी सुपुर्दगी में देकर वर्षों से सूनी गोद को हरा भरा कर दिया। बच्चा मिलते ही खुशी से दिल्ली निवासी पति/पत्नी की आंखें छलछला आईं तथा उन्होंने कृतज्ञ भाव से धन्यवाद करते हुये उसके पालन-पोषण में किसी तरह की कोताही न बरतने का वादा किया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने बताया की सम्पूर्ण कार्यवाही जे0जे0 एक्ट, आईसीपीएस, ‘कारा’, एवं भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन रेगुलेशन 2017 के अनुरूप बाल संरक्षण गृह में संवासित बच्चे को दिल्ली के दम्पत्ति को दिया गया तथा बच्चे को गोद लेने वाले दम्पति को बच्चें का ख्याल रखने लिए परिजनो से उसके लिये समुचित माहौल तथा वातावरण में रखने, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं मनोरंजन, स्वास्थ सम्बन्धित देखभाल, चिकित्सा सुरक्षा आदि का विशेष ख्याल रखने के लिए बताया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, पुलिस व चाइल्ड हेल्पलाईन के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।