New CG Film Release: 19 जनवरी को रिलीज होगी छत्तीसगढ़ में आज तक की सबसे “बड़ी बजट” की फिल्म “ताहि बनबे मोर दुल्हनिया”
Tahi Banbe Mor Dulhaniya: फिल्म में प्यार, ड्रामा और दमदार एक्शन के शानदार अनुभव के लिए तैयार हो जाइए, फिल्म में अनिकृति चौहान और दिलेश साहू मुख्य भूमिका में नजर आएंगे

एंटरटेनमेंट, छत्तीसगढ़ी फिल्म: “ताही बनबे मोर दुल्हनिया” 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में रिलीज होगी। इस फिल्म के अभिनेता दिलेश साहू का कहना है कि यह फिल्म में प्यार, ड्रामा और दमदार एक्शन से भरपूर है, यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। इस फिल्म के तीन मधुर गीत “मां कसम” ,“सांवर चेहरा”और “लाल मिर्चा” यूट्यूब पर अपलोड किए जा चुके हैं जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है। फिल्म के ट्रेलर को भो लोगों ने ख़ूब पसंद किया है जो 7 दिनों में 1.5 लाख से अधिक बार देखा जा चूका है । फिल्म की एक्ट्रेस अनिकृति चौहान का कहना है का कहना है कि यह फिल्म बहुत दिल लगाकर और बड़ी मेहनत से बनाई गई है। इसलिए उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी।
ये फ़िल्म कि कहानी शुद्ध रूप से पारिवारिक ड्रामा, रोमांटिक,और एक्शन से भरपूर है।
इस फिल्म की निर्माता और निदेशक “नीरा वर्मा” हैं और उनका कहना है कि ये छत्तीसगढ़ी फिल्म,“ताही बनबे मोर दुल्हनिया” छत्तीसगढ़ की आज तक की सबसे बड़ी बजट की फिल्म होने के साथ ही फ़िल्म कि कहानी शुद्ध रूप से पारिवारिक ड्रामा, रोमांटिक,और एक्शन से भरपूर है, इसलिए उम्मीद है कि यह फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। निर्देशिका ने बताया कि फिल्म का शूट 42 दिनों में पूरा हुआ है और उसके बाद फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन प्राइमर फोकस मुंबई में हुआ है और म्यूजिक जैम8 प्रीतम जी की कंपनी में हुआ है। “ताहि बनबे मोर दुल्हनिया” एक ऐसी फिल्म है जो सिनेमाई प्रतिभा की सीमाओं को पार कर जाएगी,इसलीये दर्शको से अनुरोध है 19 जनवरी को आप इस छत्तीसगढ़ी फिल्म का भरपुर आनंद अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में जाकर उठायें और छत्तीसगढ़ के कलाकारों का उत्साह बढ़ायें।
ये फिल्म तकनीकी रूप से मजबूत होने के साथ बॉलीवुड स्टाइल में बनी है
फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर ज्योतिरादित्य से बातचीत में हमारे मीडिया प्रतिनिधियों को बताया की फिल्म “ताही बनबे मोर दुल्हनिया” बहुत ही टेक्निकली साउंड है इसलिए ये फिल्म में एक्शन आपको साउथ स्टाइल में दिखेगा और सही ही पूरी फिल्म आपको बॉलीवुड लेवल की फिल्म लगेगी। फिल्म की शूटिंग पूरी लोकल रायपुर के आस-पास के एरिया में हुई है और गाने यहां के लोकल मशहूर गायकों ने गाए हैं। फिल्म की जान है उसका बीजीएम जो हमने एक नए स्टाइल में पेश किया है, कोशिश की है ताकि ये फिल्म नई पीढ़ी के युवाओं को भी पसंद आए और छत्तीसगढ़ के सभी तरह के दर्शक इस फिल्म को देख सकें और इसका नया अनुभव ले सकें।
“तही बनबे मोर दुल्हनियाँ” 19 जनवरी, 2024 से छत्तीसगढ के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी
✅►कलाकार : दिलेश साहू | अनिकृति चौहान | जीत शर्मा | अनिल शर्मा | पुष्पेंद्र सिंह | उपासना वैष्णव | विक्रम राज | हेमा शुक्ला | अंशुल अवस्थी | अंकितराज सिंहदेव | संगीता निषाद | संतोष निषाद | पूजा देवांगन |
Tahi Banbe Mor Dulhaniya | ताहि बनबे मोर दुल्हनिया (Official Trailer) Anikriti Chowhan & Dilesh Sahu
Song 1: Maa Kasam | माँ कसम | Tahi Banbe Mor Dulhaniya | Anikriti Chowhan & Dilesh Sahu | Sunil Soni CG Song
Song 2: Lal Mircha | लाल मिरचा । Tahi Banbe Mor Dulhaniya | Anikriti Chowhan & Dilesh Sahu |Monika & Toshant
Song 3: Sanwar Chehra | सांवर चेहरा | Tahi Banbe Mor Dulhaniya | Anil Sharma & Upasna | CG Song | Sunil Soni