पारिवारिक कलह से परेशान महिला आत्महत्या करने की नियत से घाघराघाट संजय सेतु पहुंची, पुलिस कर्मियों ने बचाया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जरवल रोड बहराइच : पारिवारिक कलह मारपीट से परेशान महिला ने आत्महत्या करने की नियत से घाघराघाट संजय सेतु पहुंची, घाघरा घाट चौकी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने महिला को बचाया । जरवल रोड थाना अंतर्गत घाघराघाट पुलिस चौकी के सामने एक महिला ऑटो से उतरी रोते हुए पुल की ओर जा रही थी । तभी घाघरा घाट पुलिस चौकी पर मौजूद सिपाही संजीत यादव व तेज़ प्रताप ने महिला रोक कर पूछताछ की तब उसने बताया कि वह जीना नहीं चाहती, के लिए घाघरा में कूदने जा रही हूं । उसने बताया कि घरेलू कलह से परेशान होकर यह कदम उठाने को मजबूर हुई। पूछताछ में अपना नाम खुशनुमा पत्नी चांद बाबू निवासी कैसरगंज बताया । कांस्टेबल संजीत यादव की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह घाघरा घाट चौकी प्रभारी आदित्य कुमार महिला कांस्टेबल सीमा पांडे मौके पर पहुंचकर समझाया बुझाया मोबाइल के जरिए थाना प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को बुलाकर महिला को सुपुर्द कर दिया थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि विगत महीने जरवल रोड से रामनगर तक ऑटो चल रहे हैं सभी ऑटो चालकों निर्देशित किया गया था कि किसी को घाघरा घाट पुल पर नहीं उतारना है बैरियर के सामने उतारना है या पुल के उस पार सुरक्षा की दृष्टि से तभी चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों की नजर महिला पर पड़ी जिससे महिला की जान बचाई गई|