भारी बारिश से नदियों की तरह दिखने लगी सड़कें, लोगों का जीना मुहाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सियोल : दक्षिण कोरिया में भारी बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राजधानी सियोल के गंगनम जिले में इतनी तेज बारिश हुई कि वहां की सड़कें नदियों की तरह दिखने लगी। हजारों वाहन इस भारी बारिश में डूब गए। सार्वजनिक परिवहन सेवा को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इस घटना में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की सूचना है जबकि 6 लोग लापता बताए जा रहे हैं। सोमवार देर रात तक शहर को साफ करने के लिए काम चलता रहा जिसके बाद मंगलवार सुबह को थोड़ी सी यातायात का आवागमन देखा गया। हालांकि लगातार दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया गया था।
बारिश इतनी तेज थी के सड़कों पर तेज धार बहते दिखी। कई सबवे के अंदर पानी को घुसते भी देखा जा रहा है। हालांकि मंगलवार को अधिकांश सबवे में मेट्रो रेल का परिचालन शुरू हो गया है लेकिन 80 के करीब सड़कें और नदियों के किनारे दर्जनों पार्क को सुरक्षा के लिहाज से अभी तक बंद रखा गया है। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति राष्ट्रपति यूं सुंग योल ने सरकारी नियोक्ताओं एवं निजी कंपनियों से कर्मचारियों के आने-जाने के घंटों को समायोजित करने का आह्वान किया है और जोखिम वाले इलाके से अपने कर्मचारियों को निकालने के लिए किए जा रहे प्रयासों को तेज करने के लिए कहा है। इसके अलावा जिन चीजों का नुकसान हुआ है, उसे तुरंत ठीक करने को भी कहा था।
(जी.एन.एस)