अपराधियों ने की जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
गया : बिहार में अपराधियों का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वह आए दिन हत्या, लूटपाट जैसी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला गया जिले से समाने आया है, जहां पर अपराधियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी।
मामला गया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि सलेमपुर मुहल्ला निवासी जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह शुक्रवार की देर रात को एक बर्थडे पार्टी से घर लौटे थे। इसी बीच जैसे ही जदयू नेता घर के अंदर आए तभी अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। फायरिंग के बाद बदमाश वहां से मौके से फरार हो गए।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया है। फिलहाल अभी हत्या का कारण संपति विवाद बताया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि बीते कुछ समय से बिहार में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है।
(जी.एन.एस)