जालंधर के पूर्व मेयर व भाजपा नेता सुनील ज्योति अस्पताल में भर्ती

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जालंधर : जालंधर नगर निगम के पूर्व मेयर व भाजपा नेता सुनील ज्योति की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सुनील ज्योति को अभी गत दिवस ही अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, लेकिन बताया जा रहा है कि आज उनकी तबीयत अचानक फिर से खऱाब हो गई, जिसके चलते उन्हें श्रीमन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। सुनील ज्योति की तबीयत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है, कुछ दिन पहले ही उन्हें हिमाचल दौरे के दौरान हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी तबीयत लगातार खऱाब चल रही है।
(जी.एन.एस)