टी20 में पाकिस्तान की तरफ से दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए बाबर आजम

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कराची : पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में शानदार शतक जड़ा। 200 रनों का पीछा करते हुए बाबर ने पहले विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के साथ 203 रन की अटूट साझेदारी में 66 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ ही बाबर आजम ने दो बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए और भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को पछाड़ दिया है।
बाबर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान की तरफ से दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही बाबर टी20 क्रिकेट में 8,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन गए और उन्होंने भारत के बल्लेबाजी स्टार विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जहां 243 पारियां लीं, वहीं बाबर ने 218 पारियों में ही यह रिकॉर्ड बना डाला। इस सूची में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल हैं जो सिर्फ 213 पारियों में 8 हजार रन तक पहुंच गए थे।
(जी.एन.एस)