Trending
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को मिली नई जिम्मेदारी
छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है. उन्होंने यह जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को दी है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन ने अपना सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है. उन्होंने यह जिम्मेदारी प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को दी है. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। सांसद ने अपने आदेश में लिखा है कि वे छत्तीसगढ़ राज्य के दैनिक, प्रशासनिक एवं सामाजिक कार्यों के लिए विकास तिवारी को अपना प्रतिनिधि नियुक्त करती हैं, जो उनकी अनुपस्थिति में सभी आवश्यक स्थानों पर उपस्थित रहेंगे।
इस नियुक्ति के बाद विकास तिवारी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह राज्यसभा सांसद के जनता से जुड़े कार्यों को बेहतर तरीके से करने की पूरी कोशिश करेंगे. विकास ने यह जिम्मेदारी देने के लिए सांसद को धन्यवाद दिया है |