Trending
CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के प्रख्यात रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
छत्तीसगढ़ के मशहूर थिएटर कलाकार हेमंत वैष्णव का गुरुवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से डेंगू की बीमारी से पीड़ित थे. हेमन्त वैष्णव प्रसिद्ध नाटक 'राजा फोकलवा' के नायक थे।

रायपुर,CG Breaking News: छत्तीसगढ़ के मशहूर थिएटर कलाकार हेमंत वैष्णव का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने 42 साल की उम्र में राजधानी रायपुर में आखिरी सांस ली. वे लंबे समय से डेंगू की बीमारी से पीड़ित थे. हेमन्त वैष्णव प्रसिद्ध नाटक ‘राजा फोकलवा’ के नायक थे। उनके निधन की खबर से राज्य के कला क्षेत्र से जुड़े लोगों में शोक की लहर है.
हेमन्त वैष्णव प्रसिद्ध नाटक ‘राजा फोकलवा’ के नायक थे
उन्होंने हिंदी और छत्तीसगढ़ी भाषा में कई नाटक भी लिखे। राजा फोकलवा के रूप में हेमन्त वैष्णव ने देशभर में अपनी पहचान बनाई। लोक कला के क्षेत्र में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। हेमन्त वैष्णव की पत्नी लतिका वैष्णव भी बस्तर लोक कला की कलाकार हैं।