देश में इस साल हुआ रिकॉर्ड कोयला उत्पादन, लगभग 17 प्रतिशत ज्यादा

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नयी दिल्ली : देश में इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान रिकॉर्ड कोयला उत्पादन और प्रेषण हुआ है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 44 करोड 75 लाख 40 हजार टन उत्पादन की तुलना में इस अवधि के दौरान कोयला उत्पादन लगभग 17 प्रतिशत बढ़कर 52 करोड 42 लाख टन हो गया। कोल इंडिया लिमिटेड के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 16.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।
कोयला मंत्रालय ने उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से वाणिज्यिक नीलामी के लिए 141 नए कोयला ब्लॉक रखे हैं। यह देश की विभिन्न कोयला कंपनियों के उत्पादन की निगरानी कर रहा है। घरेलू उत्पादन और प्रेषण को बढ़ाने के लिए किए गए चौतरफा प्रयासों के बहुत अच्छे परिणाम सामने आए हैं।
भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऊर्जा उपभोग करने वाला देश है और बिजली की मांग सालाना 4.7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है। कोयला मंत्रालय तेजी से परिवहन सुनिश्चित करने के लिए पीएम गति शक्ति के तहत सभी प्रमुख खदानों के वास्ते रेल संपर्क बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए कदम उठा रहा है।