200 फीट ऊंचे हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गए दो बुजुर्ग

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जुगियाल : जिला पठानकोट के विधानसभा हलका सुजानपुर के अधीन पड़ते गांव माधोपुर शाहपुर कंडी मार्ग पर पड़ते गांव सिंधोड़ में पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करते आ रहे बैराज औसती संघर्ष कमेटी के दो बुजुर्ग कुलविंदर सिंह (80) व शर्म सिंह (87) एक बार फिर जिलाधीश पठानकोट की रिहाइश के पास पड़ते लगभग 200 फीट ऊंचे हाई वोल्टेज बिजली के टावर पर चढ़ गए हैं।
इससे पहले भी यह दोनों बुजुर्ग सात बार अपनी मांगों को लेकर टावर पर चढ़ चुके हैं परंतु हर बार शासन व प्रशासन की ओर से उन्हें झूठे आश्वासन देकर नीचे उतार लिया जाता है। परंतु इस बार बुजुर्गों के साथ-साथ अन्य कमेटी सदस्यों का कहना है कि जब तक उन्हें नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए जाते वह अब टावर से नहीं उतरेंगे। वहीं दूसरी ओर रावी दरिया के किनारे स्थित टावर की ऊंचाई पर काफी ठंड है और अब दोनों बुजुर्गों के टावर के चढ़ने के बाद जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूलने शुरू हो गए हैं।
(जी.एन.एस)