पेयजल परियोजना के लिए एडीबी देगा 9.63 करोड़ डालर का कर्ज

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : सरकार ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने और जलापूर्ति और स्वच्छता सेवाओं में सुधार के लिए 9.63 करोड़ डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। केन्द्र सरकार की ओर से आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव रजत कुमार मिश्रा और भारत में एडीबी के लिए निदेशक ताकेओ कोनिशी ने एडीबी के लिए हस्ताक्षर किए।
मिश्रा ने नई दिल्ली में समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा यह परियोजना भारत सरकार के जल जीवन मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप है। इसका उद्देश्य 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को पाइप से पानी उपलब्ध कराना है और यह पानी की आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को उन्नत करेगा और सुरक्षित, टिकाऊ और समावेशी ग्रामीण जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत क्षमता को मजबूत करेगा।
(जी.एन.एस)