तालिबान ने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी रुपए के उपयोग पर लगा दिया प्रतिबंध

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
काबुल : अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संबंधों में तनाव के बीच तालिबान ने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी रुपए के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। बताया कि पाकिस्तानी मुद्रा पर प्रतिबंध 4 अक्तूबर को लागू हुआ।
तालिबान खुफिया एजेंसी ने घोषणा की कि अफगानिस्तान में वित्तीय लेनदेन में पाकिस्तानी रुपए के इस्तेमाल पर “पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।” इस आदेश के अनुसार सभी वित्तीय लेनदेन जिनमें स्थानान्तरण, व्यापार और मुद्रा विनिमय शामिल हैं ।
मनी एक्सचेंज डीलरों को 500,000 रुपये से अधिक के लेनदेन करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। यदि निर्धारित राशि से अधिक राशि पाई जाती है तो डीलरों पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब अफगानिस्तान में कुछ स्थानीय और व्यापारी पाकिस्तानी रुपए का इस्तेमाल रोजमर्रा के खर्च और भोजन की खरीद के लिए करते हैं।
(जी.एन.एस)