तालिबानी रक्षा मंत्री ने शहबाज शरीफ सरकार को धमकी दे डाली
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
काबुल : अफगानिस्तान के कार्यकारी तालिबानी रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब ने पाकिस्तान के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच शहबाज शरीफ सरकार को धमकी दे डाली है। मुल्ला याकूब ने कहा कि तालिबानी प्रशासन पड़ोसी देशों से ‘आक्रमण’ को बर्दाश्त नहीं करेगा। इससे पहले तालिबान ने हवाई हमलों को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी।
कुनार और खोस्त प्रांतों में हुए पाकिस्तानी हवाई हमले में दर्जनों की तादाद में अफगान लोग मारे गए थे जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। मुल्ला याकूब ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘हम दुनिया और पड़ोसी देशों से चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। यह उनकी ओर से कुनार में हमारे क्षेत्र पर आक्रमण का स्पष्ट उदाहरण है।
हम आक्रमण को सहन नहीं कर सकते हैं। हमने अपने राष्ट्रीय हितों की वजह से हमले को सहन किया है लेकिन अगली बार हम इसे सहन नहीं करेंगे।’ इस बीच पाकिस्तानी वायुसेना के फाइटर जेट एक बार फिर से अफगान सीमा में घुसने की खबर आई है। इसके जवाब में तालिबानी सेना ने एंटी एयरक्राफ्ट गन का इस्तेमाल किया है
(जी.एन.एस)