तांदुला जलाशय को आज मिलेगा इको पार्क, मिलेगी करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और विकास कार्यों की सौगातें दी जा रही हैं. इसी वजह से सीएम भूपेश बघेल आज बालोद पहुंचेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे.

बालोद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में लगातार हर शहर का दौरा किया जा रहा है और विकास कार्यों की सौगातें दी जा रही हैं. इसी वजह से सीएम भूपेश बघेल आज बालोद पहुंचेंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे |
सीएम भूपेश बघेल मंगलवार यानी
आज दोपहर 12 बजे बालोद जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 424.38 करोड़ रुपये के कुल 620 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे. इस दौरान वे संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को 142.130 करोड़ रुपये के 266 कार्यों की सौगात देंगे, जिसमें 55.17 करोड़ रुपये की लागत के 118 कार्यों का भूमिपूजन और 86.96 करोड़ रुपये की लागत के 148 कार्यों का लोकार्पण शामिल है |
इसी तरह वे डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र के निवासियों को 92.994 करोड़ रुपये के 137 कार्यों की सौगात देंगे
जिसमें 48.70 करोड़ रुपये की लागत के कुल 47 कार्यों का भूमिपूजन और 44.29 करोड़ रुपये की लागत के कुल 90 कार्यों का लोकार्पण शामिल है. इस दौरान वह 189.225 करोड़ रुपये के कुल 217 कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिसमें 104.01 करोड़ रुपये की लागत के 57 कार्यों का भूमिपूजन और 85.24 करोड़ रुपये के 160 कार्यों का लोकार्पण शामिल है |
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 207.88 करोड़ रुपए की लागत के कुल 222 कार्यों का भूमिपूजन और 216.49 करोड़ रुपए की लागत के कुल 398 कार्यों का लोकार्पण वर्चुअली शामिल होंगे। इस दौरान वे तांदुला जलाशय के तट पर नवनिर्मित भव्य एवं सुरम्य तांदुला इको टूरिज्म पार्क का लोकार्पण कर बालोद जिले में पर्यटन के विकास एवं विस्तार के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात देंगे। 100 साल के गौरवशाली इतिहास का गवाह रहे तांदुला जलाशय को संवारने का जिम्मा बालोद कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने उठाया है। जिसे अब उठाया है अब तक उपेक्षित था अब आज मुख्यमंत्री उसे प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे।