वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेगी टीम इंडिया रायपुर में.....
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है,1 दिसंबर को रायपुर स्टेडियम में होगा टी20 मैच मुकाबला
रायपुर : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में हार का सामना करने के बाद भारतीय खिलाड़ियों और समर्थकों को निराश होना पड़ा है। लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। जी हां एक बार फिर भारत-ऑस्ट्रेलिया आमने सामने होने वाले हैं और वो भी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में। इस मैच के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मेचों की सीरीज 23 नंवबर से शुरू हो रहा है, जिसमें पांच मैचों खेले जाएंगे। इस प्रतियोगिता का एक मैच नागपुर में होना था, लेकिन कुछ कारणों से नागपुर के बजाए अब ये मैच रायपुर में खेला जाएगा। तय शेड्यूल के अनुसार दोनों देशों के बीच ये मैच 1 दिसंबर को खेला जाएगा।
कितने की होगी टिकट
रायपुर का स्टेडियम में दर्शक क्षमता लगभग 58,000 है। सीएससीएस का कहना है कि मैच के आयोजन में समय कम है। इसलिए टिकट के रेट भी जल्दी घोषित किए जाएंगे। स्टेडियम में सीटों की गिनती एक-दो दिन में पूरी हो जाएगी। इसके बाद जल्द ही टिकट के रेट तय कर दिए जाएंगे।
जियो नेटवर्क पर देख सकेंगे लाइव
दर्शकों को इस बार नेटवर्क की दिक्कत से नहीं जूझना होगा। स्टेडियम में जियो नेटवर्क उपलब्ध कराने का काम शुरू हो गया है। पीडब्लूडी के माध्यम से जियो नेटवर्क के लिए स्टेडियम में वायर बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है।