अनुष्का की आंखों में खुशी के आंसू, मैदान और गैलरी के बीच हुआ फ्लाइंग किस.
विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने स्टैंड में बैठी अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दी, जिसके जवाब में अनुष्का ने भी फ्लाइंग किस दी.
मुंबई: वैसे तो क्रिकेट के मैदान पर खेलने का आनंद बेहतरीन खेल से आता है, लेकिन कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं जब परंपराएं टूट जाती हैं और कुछ ऐसी लापरवाही हो जाती है कि वो खास पल क्रिकेट प्रेमियों की यादों में हमेशा के लिए रह जाते हैं. हैं। ऐसा ही नजारा आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में देखने को मिला जब वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच के दौरान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़ा. इस ऐतिहासिक पारी के साथ ही विराट ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए।
विराट ने जैसे ही लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर दो रन बनाकर अपना शतक पूरा किया.
मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा और स्टेडियम में मौजूद सभी प्रशंसक सम्मान में खड़े हो गए, वहीं विराट ने मैदान से ही गैलरी में मैच का आनंद ले रही अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को प्यार भरा फ्लाइंग किस भी दिया। निराश नहीं हुए और फ्लाइंग किस का जवाब फ्लाइंग किस से दिया और इस तरह प्यार और आशीर्वाद की इस बारिश ने दिवाली के ठीक बाद मैदान में प्यार की एक नई लौ जला दी |
ये पल इस कद्र हसीन था कि जहां मैदान में विराट और अनुष्का के फैन्स झूम उठे वहीं मैदान से बाहर भी इस मैच को लाइव देख रहे करोड़ों फैन्स ने इसपर अपनी मुहब्बत निछावर कर दी |
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं, विराट कोहली 113 गेंदों में 117 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. विराट कोहली को टिम साउदी ने आउट किया |
विराट कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने जड़ा शतक
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और शुबमन गिल ने 8.2 ओवर में 71 रन जोड़े. रोहित शर्मा 29 गेंदों में 47 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर आउट हुए. जबकि शुबमन गिल 65 गेंद पर 79 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए. विराट कोहली ने 113 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया. श्रेयस अय्यर ने महज 67 गेंदों में शतक का आंकड़ा छू लिया |