आतंकियों को मुस्लिम बहुल इलाकों में अल्पसंख्यकों को टारगेट करने का लक्ष्य दिया गया है
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों की हत्या के बढ़ते मामलों को देखते हुए जहां गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल मीटींग की वहीं सुरक्षाधिकारियों ने अब इस बात को माना है कि घाटी में हो रहे अल्पसंख्यकों के कत्ल के पीछे वो आतंकी हैं, जो घाटी ने नई घुसपैठ के दौरान सीमा पार से आये हैं। जानकारी के अनुसार, राजौरी और पुंछ के रास्तों इन आतंकियों को पाकिस्तान से भेजा गया है और इनकी संख्या करीब 20 से 25 बताई जाती है। जिन्हें पूरे प्रदेश खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में अल्पसंख्यकों को टारगेट करने का लक्ष्य दिया गया है।
कश्मीर में अल्पसंख्यकों की हत्याओं के बाद दिल्ली से भी एक विशेष टीम कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर आतंकियों का पता लगाने के लिए डेरा जमाए बैठी है। अधिकारी दावा करने लगे हैं कि कश्मीर में नागरिकों विशेषकर गैर मुस्लिमों की हत्याओं के मास्टर माइंड का पता चल गया है। इन हत्याओं के पीछे बीस दिन पहले पाकिस्तान से घुसपैठ कर कश्मीर में आया पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं जिसने स्थानीय आतंकियों से इन हत्याओं को अंजाम दिलवाया है।
(जी.एन.एस)