पुलवामा में आतंकवादियों ने की पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक फारूक अहमद मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला। दक्षिण कश्मीर जिले के पंपोर इलाके के संबूरा निवासी मीर की शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कश्मीर जोन की पुलिस ने ट्वीट किया,”संबूरा के फारूक अहमद मीर आईआरपी २३वीं बटालियन में तैनात थे। मीर का शव उनके घर के पास धान के खेत में मिला है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि वह शुक्रवार शाम धान के खेत में काम करने के लिए घर से निकले थे, जहां आतंकवादियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।”
(जी.एन.एस)