दिल्ली-NCR की हवा हुई दमघोंटू, दिवाली से पहले आसमान में छाई धुंध, GRAP-2 किया गया लागू
देश की राजधानी की हवा लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. इन हालातों में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. दिल्ली की खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए GRAP-II लागू कर दिया गया है
दिल्ली : दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से लोगों की चिंताएं बनी हुई है. देश की राजधानी की हवा लगातार दूसरे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) की ओर से दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर जारी रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार की सुबह (23 अक्टूबर) को AQI 309 तक पहुंच गया है. इन हालातों में लोगों के लिए सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
इन जगहों पर AQI सबसे खराब :
नोएडा और गुरूग्राम में भी प्रदूषण का कहर :
सोमवार को शहर की वायु गुणवत्ता और खराब होकर “बहुत खराब” श्रेणी में आने की संभावना है, जिसमें PM2.5 320 तक पहुंच जाएगा और पीएम 10 की सांद्रता 200 “खराब” श्रेणी में पहुंच जाएगी. दिल्ली के पड़ोसी शहर नोएडा में हवा की गुणवत्ता 317 और पीएम 10 की सघनता 322 रही, दोनों “बहुत खराब” श्रेणी में हैं, जबकि गुरुग्राम में AQI 293 पर, “खराब” श्रेणी में और पीएम 10 की सघनता 171 पर दर्ज की गई।
दिल्ली में GRAP-II लागू :
दिल्ली में GRAP-II लागू किया गया है. दिल्ली को खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए पर्यावरण और परिवहन मंत्री आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. आरको बताते चलें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे का AQI रविवार को 313 था. कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (CAQM) के मुताबिक, GRAP को इन चार स्टेज में लागू किया जाता है।
स्टेज 1-AQI का स्तर 201 से 300 के बीच
स्टेज 2-AQI का स्तर 301 से 400 के बीच
स्टेज 3-AQI का स्तर 401 से 450 के बीच
स्टेज 4-AQI का स्तर 450 के ऊपर
GRAP-2 में क्या होगा?
ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी ग्रैप-2 के लागू होते ही निजी गाड़ियां कम करने के लिए पार्किंग फीस बढ़ाई जा सकती है। CNG से चलने वाली इलैक्ट्रिक बस और मेट्रो सर्विस को बढ़ाया जा सकता है। RWA सिक्युरिटी गार्ड को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध करवाने की बात कही गई है।
Delhi's air quality continues to remain in 'very poor' category, with AQI of 306
Read @ANI Story | https://t.co/0GCdST9pl6#Delhi #AQI #AirQuality pic.twitter.com/yh1jPrXI5A
— ANI Digital (@ani_digital) October 23, 2023