आग का गोला बनी बस, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर
नगर निगम फायर ब्रिगेड में तैनात फायरमैन शहजाद खान ने बताया कि सिर्फ एक बस में आग लगी है। दो अन्य बसों तक आग नहीं पहुंच सकी।

जबलपुर : जबलपुर के माढ़ोताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक-एक कर तीन बसें जल गईं। देखते ही देखते जलती बसें आग के गोले में तब्दील हो गईं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. नगर निगम फायर ब्रिगेड में तैनात फायरमैन शहजाद खान ने बताया कि सिर्फ एक बस में आग लगी है। दो अन्य बसों तक आग नहीं पहुंच सकी।
Jabalpur News : बस बनी आग का गोला, फायरकर्मी बोला-दो अन्य तक नहीं पहुंच पाई, फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर#JabalpurNews #MadhyapradeshNews #bus #shortcircuit #Madhotal #ISBTR https://t.co/bDqrAowULf pic.twitter.com/8u6wh4V4yS
— NaiDunia (@Nai_Dunia) July 31, 2023
रात में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई
आईएसबीटी पर खड़ी बसों में अचानक आग लग गई। बस में आग लगने की सूचना पर नगर निगम फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बस में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना के वक्त बस खाली थी, उसमें कोई यात्री नहीं था. एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
अग्निशमन विभाग ने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजीं
नगर निगम अग्निशमन विभाग में पदस्थ फायरमैन शहजाद खान ने बताया कि रात करीब 1.30 बजे सूचना मिली कि माढ़ोताल थाना क्षेत्र स्थित आईएसबीटी पर तीन बसें खड़ी हैं। जल रहे थे. सूचना के तुरंत बाद अग्निशमन विभाग ने फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर भेजीं. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से बस में लगी आग को बुझाया. सिर्फ एक बस में आग लगी. दो अन्य बसों तक आग नहीं पहुंच सकी।