झाडी झंखाड़ी से घिर गया है प्यारे पुर मे बना सामुदायिक शौचालय
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी। ब्लॉक रामनगर के प्यारे पुर मे बना सामुदायिक शौचालय झाडी झंखाड़ी से घिर गया है लेकिन उसकी सफाई कराने की जरूरत नहीं समझी जा रही है। प्रधान भी उदासीन हैं। गाँव मे स्कूल के बगल बने सामुदायिक शौचालय की सफाई नही हो पा रही है। शौचालय मे पीछे से जंगल घिर आया है जो धीरे धीरे आगे भी आ रहा है।छत तक जंगल फैला है।यदि सफाई नही हुई तो बारिश मे छत पर पानी भरेगा और छत टपकने लगेगी।गाँव के लोग कह रहे थे कि प्रधान भी इधर से आते जाते है लेकिन ध्यान नही देते। झाडी झंखाड़ी की सफाई करा कर सामुदायिक शौचालय को खुले मे लाने की जरूरत बनी हुई है।