दुनियाभर में बढ़ी है आयुर्वेद उत्पादों की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता : सर्बानंद सोनोवाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पुणे : केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि आयुर्वेद उत्पादों की विश्वसनीयता और स्वीकार्यता दुनियाभर में बढ़ी है। श्री सोनोवाल ने पुणे में राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान का दौरा करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि 2014 तक आयुष उत्पाद बाजार का स्तर केवल तीन अरब डॉलर था, जो अब 18 अरब 20 करोड डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है।
श्री सोनोवाल ने विश्वास व्यक्त किया कि आयुष आत्मनिर्भर भारत के विकास का मार्ग और प्रशस्त करेगा। उन्होंने कहा कि आयुष उत्पादों के विकास की यह यात्रा आगे भी जारी रहेगी।
श्री सोनोवाल ने कहा कि हमारा प्राचीन चिकित्सा ज्ञान पांच हजार वर्ष से भी अधिक पुराना है और लोगों को इसके प्रति जागरूक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह आयुष ने अपनी विभिन्न शाखाओं आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी के माध्यम से जनमानस को सेवाएं प्रदान की है, यह वास्तव में अतुलनीय है।
संस्थान के विभिन्न विभागों का दौरा करने के बाद, श्री सोनोवाल ने संस्थान के कामकाज का जायजा लिया और वहां इलाज के लिए आए कुछ मरीजों से बातचीत भी की।