कस्टम विभाग ने शारजाह से आ रहे शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : बाॅलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने रोक लिया। शारजाह से आ रहे शाहरुख खान के पास से महंगी घड़ियों के कवर मिले थे जिनकी कीमत 18 लाख रुपये बताई जा रही है। जिसके लिए उन्हें 6.83 लाख कस्टम ड्यूटी भरनी पड़ी। शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से आए थे। उसके बाद T-3 टर्मिनल पर उन्हें रोक लिया गया।
हालांकि पूछताछ के बाद शाहरुख खान ने एजेंसियों को कस्टम ड्यूटी भरी और सुबह 5 बजे पेनाल्टी के तौर पर कस्टम ड्यूटी भरी गई। जिसके बाद किंग खान और उनके मैनेजर को जाने की परमिशन दी गई। शाहरुख खान अपनी टीम के साथ प्राइवेट चार्टर से दुबई में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे।
जब वो इस प्राइवेट चार्टर प्लेन से वापस लौटे तो उन्हें चैकिंग के लिए रोक लिया गया. और कस्टम अधिकारियों ने शाहरुख़ खान और उनकी टीम के बैग में लाखों रुपए कीमत की घड़ियां पाई। जिसके बाद कस्टम ने सभी को रोक बैग की जांच की गई।कस्टम ऑफिसर ने जब चैकिंग की तो बैग में कई महंगी घड़िया जैसे Babun & Zurbk घड़ी, Rolex घड़ी के 6 डिब्बे Spirit ब्रांड की घड़ी, ऐपल सीरीज की घड़ियां मिली। वहीं अधिकारियों ने जब घड़ियों का मुल्य़ांन किया तो सभी घड़ियों पर 17 लाख 56 हज़ार 500 रुपए की कस्टम ड्यूटी बनी।
(जी.एन.एस)