कवासी लखमा से मिला रामराम भजन संस्थान का प्रतिनिधि मंडल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रायपुर : उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा से छत्तीसगढ़ रामनवमी रामराम भजन संस्थान के प्रतिनिधि मंडल ने उसके निवास स्थान पर सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ी रामनामी रामराम भजन संस्थान द्वारा प्रस्तावित बड़े भजन मेला जनवरी 2023 के लिए भाटापारा-बलौदाबाजार जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम चंदलीडीह में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए भी निमंत्रण दिया। प्रतिनिधिमंडल में संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती सेत बाई, महासचिव श्री गुलाराम रामनामी, उपाध्यक्ष श्री रसिया राम, कोषाध्यक्ष श्री धनीराम सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
(जी.एन.एस)