आगे कुत्ता आ गया, बचाने में कार के टकराने से पलट गया पिकअप

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जरवल रोड बहराइच : लखनऊ बहराइच मार्ग तपेसिपाह गांव के सामने पिकअप के आगे कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में पीछे से ओवरटेक कर रही कार के टकराने से पिकअप पलट गया तथा कार व पिकप क्षतिग्रस्त हो गया सूचना पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम में फंसे वाहनों को आवागमन को बहाल कराया जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ बहराइच मार्ग ग्राम पंचायत तपेसिपाह के सामने लखनऊ से बहराइच की ओर जा रही पिकअप गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया जिसे बचाने के चक्कर में ओवरटेक कर रही है कार टकरा गई जिससे पिकअप सड़क पर पलट गई दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं सूचना पर उप निरीक्षक अनिल कुमार कांस्टेबल संजीत यादव ने पहुंचकर सड़क पर लगे वाहनों के जाम को खाली कराने के लिए जेसीबी बुलाकर पिकअप वाहन को सीधा करा दिया जिससे लखनऊ बहराइच गोंडा मार्ग आवागमन बहाल हो गया दोनों वाहनों में सवार लोगों को मामूली रुप से चोटिल हुए हैं|