मत्स्य विभाग के बाबू का कारनामा, सट्टे में गंवाए सरकारी खजाने के सवा करोड़ रुपये,चारसौबीसी का केस दर्ज
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मत्स्य पालन विभाग में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ कर्मचारी संजय गढ़पाले द्वारा विभाग में वित्तीय अनियमितता कर करोड़ों रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है.
कोंडागांव: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मत्स्य पालन विभाग में सहायक ग्रेड 2 पर पदस्थ कर्मचारी संजय गढ़पाले द्वारा विभाग में वित्तीय अनियमितता कर करोड़ों का गबन करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी शिकायत की है।
यह काम पिछले कई महीनों से चल रहा था
बताया जा रहा है कि आरोपी उक्त रकम को जुए में दांव पर लगाते थे। विभाग के मुताबिक संजय गढ़पाले मत्स्य पालन विभाग में सहायक ग्रेड 2 के पद पर पदस्थ हैं। कोंडागांव और नारायणपुर जिले में पदस्थापना के दौरान वे पिछले कई महीनों से करीब एक करोड़ 26 लाख रुपए की वित्तीय अनियमितता कर रहे थे और विभागीय अधिकारी अनजान बने रहे।
विभाग के अधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की
विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। मामला उजागर होने के डर से विभाग के अधिकारियों ने एक टीम बनाकर मामले की जांच की और करोड़ों की गड़बड़ी सामने आने के बाद विभाग के अधिकारियों ने खुद मामले की शिकायत पुलिस से की। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू ही देखरेख कर रहा था नारायणपुर जिले में प्रभारी लिपिक के रूप में भी विभागीय कार्य किया। वह ऑनलाइन सट्टेबाजी का आदी है। कोण्डागांव कार्यालय में शासन मद से 44 लाख एवं नारायणपुर जिले में 81 लाख रू.आनलाइन सट्टे में हार गया। यह काम पिछले कई महीनों से चल रहा था, लेकिन अधिकारियों को इसकी जानकारी तब हुई जब सरकारी खाते का स्टेटमेंट चेक किया गया. फिलहाल कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है |
आरोपी ने पैसों का क्या किया?
पुलिस के मुताबिक, संजय गढ़पाले ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह ऑनलाइन ट्रेडिंग का आदी था। इसीलिए उसने सरकारी धन का गबन किया और एक करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख नकद, ऑनलाइन ट्रेडिंग में इस्तेमाल होने वाला डेस्कटॉप कंप्यूटर, मोबाइल और 5 अलग-अलग बैंकों के पासबुक जब्त किए हैं.
पोस्टिंग के दौरान साल 2022 से 2023 के बीच सहायक संचालक मछली पालन कोंडा कों गांव के शासकीय खाते से करीबन 43 लाख 74 हजार 794 का गबन किया.इसके बाद सहायक संचालक मछली पालन नारायणपुर के खाते से 81
लाख 84200 भी संजय गढ़पाले ने निकाले. दोनों ही जगहों की रकम 1 करोड़ 25 लाख 58 हजार 994 की रकम का गबन हुआ.इस रकम को संजय गढ़पाले ने शासकीय चेक पर मानसिंह कमल के फर्जी साइन की मदद से निकाला
था.इसके बाद राशि को निजी खातों में ट्रां सफर कर लिया.’‘निमितेश सिंह परिहार, SDOP कोंडागांव