राज्यपाल ने शहीद जवान कमलेश साहू के बलिदान को नमन किया।
राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नारायणपुर जिले के आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी शहीद जवान श्री कमलेश साहू के बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की.

रायपुर. राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नारायणपुर जिले के आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी शहीद जवान श्री कमलेश साहू के बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने शहीद जवान की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की |
सीएम साय का ट्वीट- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले के आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान कमलेश साहू की शहादत पर श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि कमलेश साहू अदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवान बालोद निवासी विनय कुमार के बेहतर इलाज के निर्देश अधिकारियों को दिये |