बिहार में दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आपराधिक घटनाओं का ग्राफ

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पूर्णिया : बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन बेखौफ अपराधी बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पूर्णिया जिले का है, जहां अपराधियों ने एक वृद्ध व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जिले के रुपौली थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को बताया कि आझोकोपा गांव निवासी शिवजी पासवान (63) बुधवार की देर रात अपने घर के दरवाजा पर सो रहा था तभी अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। इस सिलसिले में मृतक के पुत्र नवीन पासवान ने अपराधी सुनील पासवान के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
(जी.एन.एस)