लंदन में भी देखा जा रहा है पाकिस्तान में चल रहे सियासी भूचाल का असर
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
लंदन : पाकिस्तान में चल रहे सियासी भूचाल का असर लंदन में भी देखा जा रहा है। अविश्वास प्रस्ताव हारने के बाद इमरान खान तो सत्ता से आऊट हो गए जिसकी खुशी लंदन में देखी गई। इमरान सरकार गिरते ही हजारों की तादाद में नवाज के समर्थक लंदन में उनके निवास के बाहर जमा हो गए और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के हक में नारे लगाने लगे।
इस दौरान लंदन में इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के समर्थकों के बीच बड़ी झड़प हो गई। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के आवास एवेनफील्ड फ्लैट्स के बाहर दोनों पार्टी के समर्थकों के बीच टकराव में विरोधी नेतृत्व के खिलाफ गालियां और नारेबाजी की गई।
लंदन में पीटीआइ के आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने नवाज शरीफ के आवास पर धरना दिया। प्रदर्शनों के दौरान पाकिस्तान का झंडा थामे पीटीआइ कार्यकर्ताओं ने पीएम को हटाने के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस बीच, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के समर्थक भी पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ के साथ एकजुटता दिखाने के लिए एवेनफील्ड फ्लैट्स पर पहुंचे, जहां उन्होंने पीटीआइ कार्यकर्ताओं के साथ झड़प शुरू कर दी। दोनों समूहों के बीच लंबे वक्त तक जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
(जी.एन.एस)