हथगोला लेकर श्रीनगर से चेन्नई जाने वाला था जवान, हवाई अड्डे पर गिरफ्तार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : श्रीनगर हवाई अड्डे पर सेना के एक जवान के सामान से कथित तौर पर एक हथगोला बरामद होने के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवान की पहचान तमिलनाडु के बालाजी संपत के तौर पर हुई है। वह इंडिगो के एक विमान में श्रीनगर से दिल्ली होते हुए चेन्नई जाने वाला था। सेना के जवान के बैग की स्क्रीनिंग के दौरान उसमें से एक हथगोला बरामद हुआ। आगे की जांच के लिए उसे पुलिस पोस्ट हुम्हामा के हवाले कर दिया गया है।
गिरफ्तार सैन्यकर्मी 42आरआर बटालियन में तैनात है। पुलिस ने तुरंत जवान को अपनी हिरासत में ले लिया। बाद में जवान को पुलिस चौकी हुम्हामा ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सैन्य जवान को एयरपोर्ट पर ड्राप गेट पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान लगभग सुबह 09.30 बजे पकड़ा गया। सैन्य जवान बालाजी संपत केके नगर थोरापडी, वेल्लोर तमिलनाडु का रहने वाला है। इस बीच कल देर शाम को नौशहरा के नोनियाल स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी के घर के पास मोर्टार मिलने से सनसनी फैली रही। समय रहते इसका पता चलने पर सेना ने मोर्टार को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर विस्फोट से नष्ट कर दिया।
(जी.एन.एस)