नयागांव में पेट्रोल पंप की शुरआत होने से क्षेत्र की जनता को होगा लाभ
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर | सैदनगर क्षेत्र के ग्राम नयागांव उर्फ सूरतसिंहपुर में एन.एम. पेट्रोल पंप का उद्धघाटन आज जिला पंचायत सदस्य एवं जल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मुस्तफा हुसैन के द्वारा रेबीन/फीता काटकर किया गया। अब रामपुर प्रानपुर मार्ग से सैदनगर टांडा को जाने वाले लोगों को पेट्रोल डीजल आदि के लिए दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा, क्योंकि साराबा और नयागांव के बीच में स्तिथ एन.एम स्कूल के सामने पंप खुलने से लोगों में बहुत खुशी की लहर है।इस पंप के स्वामी मास्टर नूरहसन साहब ने अपने वालिद जनाब नूर मोहम्मद साहब के नाम पर एन.एम पेट्रोल पंप की शुरआत करवाई। जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि नयागांव में पेट्रोल पंप की शुरआत होने से क्षेत्र की जनता को लाभ होगा और लोगों के समय व धन की बचत होगी।उद्धघाटन कार्यक्रम में नूर मोहम्मद, शाजाबुल अली, इकबाल नेता, इश्तियाक हाजी, माजिद हाजी, नवी हुसैन, अहसान अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
(जी.एन.एस)