प्रदेश के वरिष्ठजनों को करवाई जा रही है देश के प्रमुख देवस्थलों की निःशुल्क यात्रा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जयपुर : राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत प्रदेश के वरिष्ठजनों को देश के प्रमुख देवस्थलों की निःशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। इसका दूसरा जत्था जोधपुर के भगत की कोठी रेल्वे स्टेशन से जयपुर पहुंचा जहां से हजारों की तादात में वरिष्ठ नागरिकजनों ने अपनी यात्रा शुरु की।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट सत्र 2022-23 में इस योजना के लिए बजट को 13 करोड़ रुपए से बढाकर 30 करोड़ रुपए कर दिया था। जिसके तहत अब देवस्थान विभाग द्वारा प्रदेश के 20 हजार वरिष्ठ नगरिकों को रामेश्वरम, मदुरई, जगन्नाथपुरी तिरूपति, द्वारकापुरी,सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर -प्रयागराज-वाराणसी मथुरा-वृंदावन सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जैन-ओंकारेश्वर- गंगासागर कोलकाता कामाख्या गुवाहाटी- हरिद्वार-ऋषिकेश, बिहार शरीफ और वेलनकानी चर्च तमिलनाडु आदि स्थानों की यात्रा करवाई जा रही है। समाज के ऐसे लोग जो ट्रेन या हवाईजहाज से तीर्थस्थलों की यात्रा करने में सक्षम नहीं हैं, उनके लिए राज्य सरकार यह अनूठी योजना लाई है। राज्य सरकार पिछले 9 वर्षों में वरिष्ठ नागरिक तीर्थजन यात्रा योजना के माध्यम से अब तक 92 हजार लोगों को निःशुल्क यात्रा करवा चुकी है।
खुश हूं कि धार्मिक स्थलों के दर्शन की इच्छा पूरी होने जा रही है
जयपुर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ योजना के तहत अपनी यात्रा शुरु करने जा रहे जोबनेर निवासी श्योजी राम कुमावत ने बताया कि उनका बहुत दिनों से देश के धार्मिक स्थलों की यात्रा करने का मानस था लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण यह कभी संभव नहीं हो पाया लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की ओर से चलाई गई इस योजना से उनका तीर्थयात्रा करने का वर्षों पुराना सपना साकार होने जा रहा है। जिसमें अब वे देश के कई धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे। सरकार के इस पूरे कार्यक्रम से वे बेहद खुश हैं क्योंकि वे और उनकी पत्नी दोनों ही अब तीर्थयात्रा पर जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि यात्रा में उनकी सभी जरुरतों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। सुबह आते ही उन्हें नाश्ता दिया गया जो कि बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक था। यात्रा में आवश्यक मेड़िकल सुविधाएं भी दी जा रही हैं। कर्मचारी बुजुर्ग लोगों की एक-एक जरुरत का बहुत अच्छे से ध्यान रख रहे हैं। राज्य सरकार की प्रदेश के वृद्धजनों के लिए लाई गई इस योजना के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
इस योजना से गरीब लोग भी अब तीर्थ यात्रा कर पा रहे हैं
जयपुर से अपनी जगन्नाथपुरी की यात्रा प्रारंभ करने जा रही उषा देवी ने बताया कि राज्य सरकार की इस अनूठी योजना से प्रदेश के गरीब लोग भी तीर्थयात्रा कर पा रहे हैं। वरना कितने ही बुजुर्गों का यह सपना जीवनभर अधूरा ही रह जाता है। वे अपनी इस यात्रा को लेकर बेहद खुश हैं। ट्रेन के प्रत्येक कोच में बुजुर्गों के लिए दो पर्यवेक्षक लगाए गए हैं जो कि एक- एक बुजुर्ग का खाने-पीने से लेकर चिकित्सा जरुरतों का ध्यान रख रहे हैं। धार्मिक स्थल पर पहुंचने के बाद भी रहने-खाने से लेकर परिवहन का खर्चा भी सरकार उठा रही है। जिससे वृद्धजनों को कोई परेशानी ना हो। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। क्योंकि इसके कारण ही आज वे और उनके जैसे कई वृद्धजन तीर्थयात्रा कर पा रहे हैं।