बेटियों के लिये जन्म से लेकर शिक्षा और शादी तक का व्यय उठा रही है राज्य सरकार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में राहतगढ़ में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती सविता सिंह राजपूत के साथ नव-दम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि हम स्वयं को सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें एक साथ 169 बेटियों के कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेटियों के लिये जन्म से लेकर शिक्षा और शादी तक का व्यय उठा रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब बेटी के विवाह के लिये अभिभावक परेशान होते थे और बेटी का विवाह पिता के लिये किसी कड़ी परीक्षा से कम नहीं होता था।
बाबुल के रूप में मंत्री ने गाये मंगल गीत
परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने इस मंगल कार्यक्रम में बुंदेली भाषा में गाये जाने वाले बन्ना गीत “बड़ी-बड़ी मूंछों के आये” गाकर नव-दम्पत्तियों का स्वागत करते हुए दूधों नहाओ, पूतों फलो का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में प्रति कन्या 55 हजार रूपये व्यय किये जा रहे हैं। इसमें कन्या को घरेलू सामान के साथ 11 हजार रूपये का चेक और आयोजन व्यय शामिल है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रत्येक बेटी के लिए राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने उपहार स्वरूप साड़ियाँ भेंट की।
दिव्यांग जोड़े के लिए दिए 51-51 हजार रूपये
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने सम्मेलन में आये ग्राम मुहासा के दिव्यांग गोवर्धन बंसल तथा राखी बंसल के लिए 51-51 हजार रूपये की राशि अपनी तरफ से सप्रेम भेंट की और शुभकामनाएँ दी।