मसूरी में चले चिंतन शिविर में आए सुझावों को कार्ययोजना में लाया जाएगा : धामी

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि तीन दिनों तक मसूरी में चले चिंतन शिविर में आए सुझावों को कार्ययोजना में लाया जाएगा, जिससे प्रदेश 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बन सके।
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में 3 दिवसीय चिंतन शिविर के समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए यहां मिले सुझावों को कार्ययोजना में लाया जाएगा।
महत्वपूर्ण सुझावों को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में भी लाया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने राज्य हित से जुड़े विषयों पर मेहनत करने के लिए अधिकारियों की प्रशंसा भी की। धामी ने मुख्य सचिव एसएस संधु को इस प्रकार का आयोजन अगले 6 माह में फिर से करने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाए और अच्छा काम करने वाले अधिकारियों के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार दिये जाने की व्यवस्था की जाए।
(जी.एन.एस)