इतना तुष्टिकरण करना था तो भारत को मिटा कर 1947 में ही पूरा देश पाकिस्तान बना देती कांग्रेस : मोदी

इतना तुष्टिकरण करना था तो भारत को मिटा कर 1947 में ही पूरा देश पाकिस्तान बना देती कांग्रेस : मोदी

मोदी के पास तो एनडीए प्लस के तौर पर पहले से था 400 का समर्थन : मोदी

धार में बोले नरेन्द्र मोदी- बाबा साहेब आम्बेडकर से घोर नफरत करती है कांग्रेस…

धार,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और उसके गठबंधन साथियों के बयानों को लेकर समूचे विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए आज कहा कि तुष्टिकरण के दलदल में पूरी तरह धंस चुकी कांग्रेस को अगर ऐसा ही करना था तो उसने 1947 में भारत के तीन टुकड़े क्यों किए, पार्टी को उसी समय भारत का नामाे-निशान मिटा कर पूरे देश को पाकिस्तान बना देना चाहिए था।
मोदी मध्यप्रदेश के धार जिले में धार संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि दो सप्ताह पहले उन्होंने कांग्रेस को तीन बातें लिख कर देने की चुनौती दी थी। कांग्रेस से कहा था कि वह लिख कर दे कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी, एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण कभी नहीं छीनेगी और कांग्रेस की राज्य सरकारें रातों रात मुस्लिमों को ओबीसी आरक्षण नहीं दे देंगी। इन तीनों सवालों पर कांग्रेस चुप बैठ गई है। ये चुप्पी खतरे वाली है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने कांग्रेस के दिमाग का एक्सरे निकाला है। बस उसमें वोटबैंक ही दिख रहा है। कांग्रेस तो चुप है, लेकिन आज पार्टी के एक बड़े साथी ने इंडी गठबंधन के इरादों पर मुहर लगा दी है।
उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि विपक्षी गठबंधन के एक नेता जो चारा खाने के कारण जेल में हैं, अभी जमानत पर निकले हैं। उनकी बेशर्मी देखिए, जमानत पर आए हैं बाहर, पर कांग्रेस वाले इतने गिर चुके हैं कि उन्हें माथे पर बैठा कर नाच रहे हैं। उन नेता ने पिछले 24 घंटे के दौरान कहा है कि मुसलमानों को आरक्षण मिलना चाहिए, सिर्फ इतना नहीं, पूरा का पूरा आरक्षण मिलना चाहिए। इसका मतलब ये हुआ कि अभी जिन वर्गों को जितना आरक्षण मिला है, वो छीन कर पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आखिर ये ऐसा क्यों कर रहे हैं, क्योंकि इसी वोटबैंक के सहारे वे अपनी सांसें गिन रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी तो इतने दिन से सिर्फ यही कह रहा था कि विपक्ष के लोग आरक्षण का कुछ हिस्सा काटेंगे, पर इनकी साजिश और गहरी है। विपक्ष के लोग डंके की चोट पर मतदान के दिन पूरा आरक्षण मुस्लिमों को देने की बात कर रहे हैं।
सिलसिलेवार ढंग से मोदी ने कहा कि इस बार कांग्रेस और उनके साथियों को चुन-चुन कर साफ कर दीजिए, यही बाबा साहब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कांग्रेस तुष्टिकरण के दलदल में धंस गई है, कुछ और उसे दिखता ही नहीं। कांग्रेस की चली तो पार्टी कहेगी कि भारत में जीने का पहला हक उसके वोटबैंक का है। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि सरकारी टेंडर में अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी। इसका मतलब ठेकेदारी भी धर्म के आधार पर होगी। खेलों में भी अल्पसंख्यकों की प्राथमिकता होगी।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सख्त तेवरों के साथ कहा कि पार्टी को अगर ऐसा ही करना ही था तो 1947 में देश आजाद हुआ तो कांग्रेस ने भारत माता के तीन टुकड़े क्यों कर दिए। बंटवारा क्यों किया। उसी समय पूरा देश पाकिस्तान बना देते। भारत का नामाे निशान मिटा देते।
उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वे दो टूक कह रहे हैं, कांग्रेस और उसके साथी सुन लें कि जब तक मोदी जिंदा है, नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोशिश को सफल नहीं होने देगा। हजारों साल पुराने भारत को उसकी इस संतान की ये गारंटी है।

 

मोदी के पास तो एनडीए प्लस के तौर पर पहले से था 400 का समर्थन : मोदी

धार,
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की ओर से भारतीय जनता पार्टी के ‘400 पार’ के नारों पर सवाल उठाने वालों को जवाब देते हुए आज कहा कि विपक्ष 400 पार के संदर्भ में अफवाहें फैला रहा है और भाजपा के पास तो एनडीए प्लस के तौर पर 400 का समर्थन पहले से ही था।

मोदी मध्यप्रदेश के धार जिले में धार संसदीय क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ा। दूसरे में ध्वस्त हुआ। आज तीसरे चरण के बाद उन्हें जो छोटे-छोटे तारे दिखाई भी दे रहे होंगे, वो भी अस्त होना तय हो जाएगा। पूरे देश ने ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ ठान लिया है।

डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली इंदौर जिले के महू से कुछ दूर स्थित धार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि अगर बाबा साहब अंबेडकर का संविधान नहीं होता तो मोदी यहां नहीं होता। आज भी एक ही परिवार का राज चल रहा होता। संविधान की ताकत है कि नामदार को हटा कर देश के एक कामदार को कुर्सी पर बैठा दिया। यही वजह है कि कांग्रेस डॉ अंबेडकर से नफरत करती है।

उन्होंने कहा कि इसी नफरत में कांग्रेस ने एक और चाल चली है। वो चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय डॉ अंबेडकर को ना मिले, इसलिए कांग्रेस ने कहना शुरु कर दिया है कि अंबेडकर का योगदान कम था, संविधान बनाने में सबसे बड़ी भूमिका उनके चाचा नेहरू की थी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवारवादियों ने पहले इतिहास तोड़ा मरोड़ा, आजादी के महान सपूतों को भुला दिया और खुद का महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब संविधान को लेकर झूठ गढ़ रहे हैं। सच ये है कि कांग्रेस का ये परिवार अंबेडकर से नफरत करता है। कांग्रेस ने अंबेडकर की राजनीति खत्म करने की हर साजिश रची।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि हार की हताशा में कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले नई अफवाह उड़ा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं तो मोदी संविधान बदल देगा। कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोटबैंक का ताला पड़ गया है। उन्हें पता होना चाहिए कि मोदी के पास एनडीए प्लस के तौर पर 400 का समर्थन तो पहले ही था। उन्हें इतना भी याद नहीं है। पिछले चुनाव मेंं जनता की ऐसी मार पड़ी है उन्हें कि अब तक होश नहीं आया है।

उन्होंने इसका गणित स्पष्ट करते हुए कहा कि 2019 के बाद करीब 300 सीटें एनडीए के पास थी, इसके अलावा 3-4 क्षेत्रीय पार्टियों का साथ था। कुछ निर्दलीय भी पूरे कार्यकाल के दौरान साथ रहे। ये सब मिला लें तो करीब 400 पहुंच जाता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष पूछता है कि मोदी 400 पार का क्या उपयोग करेगा। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मोदी ने इन 400 का उपयोग धारा 370 हटाने, एससीएसटी आरक्षण 10 साल आगे बढ़ाने के लिए, आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने और महिला आरक्षण के लिए किया। उन्होंने कहा कि मोदी 400 सीटें क्यों मांग रहा है, ये देश को जानना जरूरी है। मोदी को ये सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें, ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 वापस ना ले आए। कांग्रेस अयोध्या में राममंदिर पर ‘बाबरी ताला’ ना लगा दे। कांग्रेस देश की खाली जमीन, द्वीप दूसरे देशों को उपहार के तौर पर ना सौंप दे, ताकि कांग्रेस एससी-एसटी और ओबीसी का आरक्षण वोट बैंक की भेंट ना चढ़ा दे।

 

 

 

 

धार में बोले नरेन्द्र मोदी- बाबा साहेब आम्बेडकर से घोर नफरत करती है कांग्रेस…

धार
 भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार में चुनावी रैली में कहा कि जनता-जनार्दन के उत्साह से साफ है कि चार जून को विपक्ष का सूरज अस्त होने वाला है। चार जून को एक माह भी नहीं बचा है। आज तीसरे चरण की वोटिंग चल रही है। पहले चरण में विपक्ष पस्त पड़ गया था, दूसरे चरण में विपक्ष ध्वस्त हो गया था, आज तीसरे चरण के बाद जो इधर-उधर के टिमटिमाते तारे दिख रहे हैं, वो भी अस्त हो जाएंगे, क्योंकि पूरे देश ने ठान लिया है फिर एक बार भाजपा सरकार।

नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां से महू ज्यादा दूर नहीं है। महू में ही डॉ. आम्बेडकर का जन्म हुआ। ये भूमि मेरे जैसे न जाने कितने लोगों के लिए किसी तीर्थ से कम नहीं है। बाबा साहब के संविधान के कारण ही आप सभी ने मुझे यहां तक पहुंचा पाया, नहीं तो मोदी कहीं नहीं होता। ये संविधान नहीं होता तो आज भी एक ही परिवार का नाम चल रहा होता। नामदार ही हर जगह दिखाई देते, कामदार का तो कोई हिसाब ही नहीं होता, लेकिन यह बाबा साहब के संविधान की ताकत है कि नामदार को हटाकर देश ने कामदार को बैठा दिया और यही वजह है कि कांग्रेस बाबा साहेब से नफरत करती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इसी नफरत के चलते कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहेब को न मिले, इसलिए अब कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो बहुत कम था, इसे बनाने में सबसे ज्यादा भूमिका पंडित नेहरू जी की थी। मोदी ने जनता से पूछा कि क्या यह बात आपके गले उतरती है? फिर कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि संविधान बाबा साहेब के योगदान का परिणाम है।

उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि इन परिवारवादियों ने पहले देश का इतिहास तोड़ा मरोड़ा, आजादी के महानायकों को विस्मृत कर दिया, फिर अपना महिमामंडन करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब ये संविधान को लेकर भी झूठ गढ़ने लगे हैं, उस पर भी कब्जा करने के फिराक में हैं। उन्होंने कहा कि सच यही है कि कांग्रेस का ये परिवार डॉ. आम्बेडकर से घोर नफरत करता है। कांग्रेस ने आम्बेडकर की राजनीति को खत्म करने की हर साजिश रची। मैं इसे भाजपा का और भाजपा सरकार का सौभाग्य मानता हूं कि भाजपा के समर्थन वाली केंद्र सरकार ने कुछ वर्ष पहले बाबा साहब को भारत रत्न दिया था। ये जब गए तब ये मौका मिला, मैं इसे भी सौभाग्य मानता हूं कि मुझे बाबा साहब के स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित करने का सौभाग्य मिला।

हार की हताशा में आजकल कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं। ये कहते हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं तो वो संविधान बदल देगा। ऐसा झूठ चलाते हैं। कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोटबैंक का ताला पड़ गया है। इसे मैं क्या मानूं? इन्हें पता होना चाहिए कि 2019 से 2024 ये पांच साल मैंने सरकार चलाई। मोदी के पास एनडीए को 2019 से 2024 तक मोदी के पास चार सौ सीटों का समर्थन तो था ही, अब इनको ये भी याद नहीं है, इन्हें जनता ने ऐसा मारा कि अभी तक इन्हें होश नहीं आया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी को चार सौ सीटें चाहिए ताकि मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकूं। मोदी को चार सौ सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस कश्मीर में अनुच्छेद 370 की फिर बहाली न करा दे। मोदी को चार सौ सीटें चाहिए ताकि कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर पर ताला न लगा दे। ताकि कांग्रेस देश की आधी जमीन दूसरे देशों को गिफ्ट न कर दे। एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर कांग्रेस डाका न डाले।

 

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button