पुल के बगल बने कच्चे रास्ते पर ट्रक फंस गया, आवगमन हुआ बाधित

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी : नथनापुर पुल के बगल बने कच्चे रास्ते पर ट्रक फंस गया जिससे आवगमन बाधित हुआ। क्रेन आई मगर वह भी ट्रक निकाल नहीं सकी।घंटो राहगीर परेशान रहे और अगल बगल से किसी तरह जान जोखिम मे डालकर निकले।जाम भी लगा रहा। रामनगर से बदोसराय रोड पर नथनापुर पुल बन रहा है जिसकी स्लेप पड़ गई है।अभी साइड दीवारे नही बनी है।बगल मे अस्थाई कच्चा रास्ता है जिसमे धूल उड़ रही है।इस पर छोटे वाहन, कार, ई रिक्शा,ट्रेक्टर ट्राली आते जाते है ।इस समय पानी नहीं छिड़का गया है जिससे धूल खूब उड़ रही है।रास्ता भी उबड़ खाबड़ है ।रात मे ट्रक निकला और बीच रास्ते मे फंस गया।सुबह तमाम वाहन भी इधर उधर फंसे रहे।ट्रक के पीछे एक बस भी खड़ी रही ।किसी तरह वह बैक कर दूसरे रास्ते से निकली तब कुछ रास्ता खुला। ट्रक को निकालने क्रेन आया मगर वह निकाल नही सका।देर शाम तक वह खड़ी रही। अन्य लोग इधर उधर से धूल गर्दा खाते निकलते रहे। कार जीप भी घंटो बाद निकल सकी। ग्रामीण कह रहे थे कि बना पुल अगर चालू हो जाए तो लोगो को राहत मिले। इस संबंध मे अधिशाषी अभियंता दीपक चौधरी से जब बात की गई तो उन्होने बताया कि वे मंगलवार को निरीक्षण करने गए थे।दो पहिया वाहनों के लिए बुधवार से इसे खोल दिया जाएगा। एक सप्ताह मे अन्य जरूरी कार्य हो जाने पर चौपहिया वाहन भी निकलने लगेंगे।समस्या खत्म हो जाएगी